

कोरबा :- कोरबा के करतला परिक्षेत्र के रामपुर और करतला के बीच के जंगलों में इन दिनों हाथियों का विशाल झुंड डेरा डाले हुए है। करीब 50 हाथियों का यह दल लगातार आसपास के गांवों में विचरण कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि यह झुंड देर रात गांवों और खेतों की ओर बढ़ता दिखाई देता है। हाथियों द्वारा कई स्थानों पर फसल रौंदे जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। किसान अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए रातभर खेतों में निगरानी करने को मजबूर हैं। इस बीच, एक ड्रोन वीडियो सामने आया है जिसमें हाथियों का झुंड स्टॉप डेम में नहाते और फिर खेतों में विचरण करते नजर आ रहा है। वीडियो में हाथियों की चिंघाड़ से पूरा जंगल गूंजता सुनाई दे रहा है। स्नान के बाद झुंड को खेतों में आराम करते हुए भी देखा गया।





