
क्योटरा चौराहे के आगे तक पर प्रशासन का चला बुलडोजर।
शहर कोतवाली क्षेत्र के अशोक लाट से क्योटरा चौराहे के आगे तक जिला प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया वही प्रशासन ने बताया कि इससे चिन्ह लगा दिया गया था सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर चेतावनी एवं ३ बार नोटिस दी जा चुकी थी लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आला अधिकारियों व पुलिस बल के साथ पहुंचकर बुलडोजर चलाया a