A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

गाजीपुर में प्रोटोकॉल तोड़ मेडिकल छात्रों से मिले सीएम योगी, फोटो सेशन भी कराया

गाजीपुर को CM योगी का तोहफा, विकास योजनाओं की झड़ी


गाजीपुर, 25 जून 2025
संवाददाता: वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एकदिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ जनता और अधिकारियों से सीधा संवाद भी किया। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर गाजीपुर पुलिस लाइन के ग्राउंड पर उतरा, जहां से उन्होंने सबसे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों से संवाद किया और उनके साथ फोटो सेशन भी कराया, जिससे छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला।
इसके बाद मुख्यमंत्री राइफल क्लब, कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनके साथ मंत्रीगण ओमप्रकाश राजभर, स्वतंत्र देव सिंह, रविंद्र जायसवाल, विधायक बेदीराम, राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, और जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा:

“गाजीपुर देश की भौगोलिक और सामाजिक विरासत से जुड़ा एक महत्वपूर्ण जनपद है। रामायण काल से इसका इतिहास रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज और जल जीवन मिशन जैसी योजनाएं यहां तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं।” सीएम योगी ने गर्व के साथ बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती में गाजीपुर के 1524 युवाओं का चयन हुआ, जो पूरे प्रदेश में एक बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं की घोषणा भी की: अंधऊ-चौकिया बाईपास को मंजूरी चितनाथ घाट से कलेक्टर घाट तक कॉरिडोर की डीपीआर की तैयारी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को शक्तिनगर से जोड़ने की योजना गंगा एक्सप्रेसवे को मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली होते हुए गाजीपुर से जोड़ने की कार्यवाही

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि:

“गाजीपुर अब एक माफिया मुक्त जनपद बन चुका है। अब यहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।” मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के अंत में यह भरोसा दिलाया कि आगामी समय में गाजीपुर को नई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के रूप में विशेष उपहार मिलेंगे।
📰 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ – आपके साथ, हर खबर पर नजर

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!