
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के राज्य के जाने-माने इंटरनेशनल मास्टर गणेश सागर के द्वारा यह प्रतियोगिता कराई गई है
दसवीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं संस्कृति कार्यक्रम बच्चों द्वारा स्टंट खिलाड़ियों द्वारा उनसे प्रतियोगिता एवं फाइट प्रतियोगिता का बड़े धूमधाम से समपन्न हुआ खेलो ताइक्वांडो यूथ स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा एक बार फिर बड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ गुलाब पटेल जी उपनिरीक्षक पुलिस द्वारा रिबन काट कर किया गया इस प्रतियोगिता में पी वी, फ्रेशर, सब जूनियर, कैटेट, जूनियर, सीनियर पुरुष महिला खिलाड़ी शामिल हुए इस प्रतियोगिता में मेडिकल स्टाफ एंबुलेंस के साथ और पुलिसकर्मी 2 दिन तक सहयोग प्रदान दिए
इस प्रतियोगिता में 12 जिला के 250 खिलाड़ी शामिल हुए है आशीष यादव की टीम इस प्रतियोगिता में 18 गोल्ड मेडल के साथ ऑल ओवर चैंपियन रायगढ़ जिले रहा वही रायपुर जिले से मोनिका चक्रधारी की टीम दूसरा स्थान रहा रिमझिम गुप्ता की टीम बिलासपुर तीसरा स्थान रहा चौथा स्थान शक्ति जिला से नाथु सिंह और पांचवा स्थान कोटा से मेसवा राज की टीम रहा यह प्रतियोगिता अभिलाषा परिसर सामुदायिक भवन तिफरा बिलासपुर में संपन्न है इस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए हैं इस प्रतियोगिता में पुरुष महिला शामिल है इस प्रतियोगिता के बाद जिस बच्चे का सलेक्शन हुआ है नेशनल खेलने के लिए क्वालीफाई कर गए अब जीते हुए प्लेयर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे आगामी दिसंबर महीने में छत्तीसगढ़ राज्य में बड़े लेवल का नेशनल प्रतियोगिता 29 30 31 दिसंबर को संपन्न कराई जाएगी संस्था के सभी पदाधिकारी द्वारा पोस्टर जारी किया गया और आगामी दिसंबर महीने का प्रतियोगिता के बारे मे भी चर्चा किया गया हैं जो इस प्रतियोगिता में भाग लिए सभी खिलाड़ि कोच ऑफिसियल को इंटरनेशनल मास्टर गणेश सागर ने और पूरी संस्था की टीम संजीव कुमार मनोज जायसवाल एडवोकेट हाई कोर्ट रमाकांत मिश्रा संस्था सलाहकार ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी