A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमईहारमध्यप्रदेश

धर्म नगरी मां शारदा धाम मैहर में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा

मैहर आबकारी पुलिस और मैहर प्रशासन कर रहा अनदेखी

मैहर –

मैहर शहर मां शारदा देवी की पवित्र धार्मिक नगरी है जिसको लेकर पूर्व में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डाॅक्टर मोहन यादव ने हर वो जगह जो धर्म से जुड़े हुए शहर थे वहां पर सख्ती से शराब बंदी करने के आदेश दिए थे और उन धार्मिक नगरी या स्थलों पर टोटल शराब बंदी कर दी और अपने राजस्व घाटे को भी बर्दाश्त किया लेकिन मैहर शहर के अंदर जो आपको बता दें मैहर शहर मां शारदा देवी की धार्मिक नगरी है लेकिन एक ऐसा व्यक्ति जो अपने मालिक को कैसे और किस प्रकार फायदा पहुंचाता है यह तो उसका मालिक भी नही जानता है हम आपको मालिक का नाम बताते है मनजीत सिंह भाटिया और उसका मैनेजर संतोष सिंह बिहारी के द्वारा मैहर शहर को नरक बना दिया गया है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं इस व्यक्ति के द्वारा मैहर शहर का पूरा पुलिस महकमा को अपने दमखम के द्वारा अपने जेब पर रखने की बात कही जाती है इसका जीता जागता उदाहरण है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैहर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक बैंक के सामने खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक रिंकू चौधरी नाम का युवक द्वारा अपने घर से हर ब्रांड की बीयर, शराब बेची जा रही है, कटनी रोड पर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने ठेले पर किसी अग्रवाल बंधुओं के द्वारा शराब बेची जा रही है, और जानिए कादंबरी होटल के चंद कदम दूर पप्पू नामक व्यक्ति चाय नाश्ता समोशा के आड़ में हर बैराइटी की शराब बेची जाती है और आपको बताते है चाहे वह शराय मोहल्ला हो या चंदीगंज मोहल्ला हो या सतना रोड पर मछली मंडी के पास टपरे पर अवैध देशी और विदेशी शराब विक्रय की जा रही है चलिए और आगे आइए सत्य भान चौराहे पर पक्की दुकान पर शराब बिक रही है और आपको बताते है अंबेडकर नगर करिया पानी में मडफा पास एक दीपक चौधरी द्वारा बेचा जा रहा है अवैध शराब और जान लिजिए शारदा टाकीज चौराहा पर शासकीय स्कूल के सामने प्रेम लाल चौरसिया के द्वारा अवैध शराब बिक्री की जा रही है क्या मैहर पुलिस एवं आबकारी पुलिस को यह जानकारी नही सूत्र बताते है संतोष सिंह बिहारी के द्वारा सभी आबकारी विभाग हो या मैहर पुलिस विभाग हो सब को रुपयों की खनक से नवाजा गया है लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक न तो आबकारी विभाग और न ही स्थानीय पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की गई है। सूत्र बताते है है कि दिन भर सोनवारी शराब दुकान से अवैध शराब पैकारी के लिए मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर से पूरे मैहर विधानसभा पर भेजा जाता है सूत्र बताते हैं कि यह दुकाने मिनी शराब हौली है यहां देसी और विदेशी दोनों प्रकार की शराब मिलती है और सूत्र यह भी बताते हैं कि बेचने वाले आरोपी थाना क्षेत्र के शातिर अपराराधी है

मैहर ब्यूरो चीफ

सुरेन्द्र कुमार शर्मा नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें

Back to top button
error: Content is protected !!