
वंदेभारतलाइवटीव न्युज, गुरूवार 29 जनवरी 2026
======> प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार दपूम रेलवे के बिलासपुर जोन की बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक-18234/18233 नर्मदा एक्सप्रेस में में अब से एलएचबी- लिंक हाॅफमैन बुश, कोच लगाए जायेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन मे एलएचबी कोच की यह सुविधा बिलासपुर रेलवे-स्टेशन से 30 मार्च 2026 से और इंदौर रेलवे-स्टेशन से 31 मार्च 2026 से शुरू की जायेगी। इन कोचों को लगाए जाने से इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को आरामदायक सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सकेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार एलएचबी कोच साधारण कोचों की अपेक्षा अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित होते हैं। इन कोचों को लगाए जाने से ट्रेन में सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकती है जिससे कन्फर्म सीट भी मिल सकेगी। रेलवे के द्वारा इन ट्रेन मे इन कोचों को लगाए जाने के पीछे उद्देश्य यह है कि इससे रेल यात्रियों आरामदायक बेहतर यात्रा की सुविधा प्रदान करना है। 






