
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव गुंजन सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात।।
रिपोर्टर/राशीद अंसारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र अंतर्गत बचरा उत्तरी पंचायत की मुखिया एवं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव तथा छत्तीसगढ़ राज्य की प्रभारी गुंजन कुमारी सिंह ने रविवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से औपचारिक मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
मुलाकात के दौरान कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान तथा संगठनात्मक मजबूती को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी की नीति, उद्देश्य और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर अभी से तैयारी में जुट जाने की बात कही।
भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सशक्त बनाने में महिला कांग्रेस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में महिला कांग्रेस की सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर गुंजन कुमारी सिंह ने भी संगठन को सुदृढ़ करने एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने को लेकर अपने सुझाव साझा किए। बैठक में महिला कांग्रेस की सह सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी सुमिता मिश्रा, नेशनल कोऑर्डिनेटर प्रीति उपाध्याय शुक्ला तथा झारखंड महिला कांग्रेस की महासचिव मीना राय भी उपस्थित






