A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमैनपुरी

मैनपुरी कुरावली साइबर सेल की तत्परता से गुम मोबाइल मिला, स्वामी को सौंपा गया

मोबाइल प्राप्त होने पर विनोद व उनके परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया

साइबर सेल की तत्परता से गुम मोबाइल मिला, स्वामी को सौंपा गया

कुरावली। साइबर सेल टीम ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद कर उसके स्वामी को सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस तत्परता और ईमानदारीपूर्ण कार्यप्रणाली की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला फर्दखाना, जी.टी. रोड निवासी विनोद पुत्र घनश्याम वर्मा का सैमसंग ए34 (5जी) मोबाइल फोन कुछ समय पूर्व गुम हो गया था। मोबाइल के गुम होने पर विनोद ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के आधार पर प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी के निर्देशन में कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवेंद्र सिंह, सोनू शर्मा एवं सपनलता ने तकनीकी माध्यमों से मोबाइल को ट्रेस कर बरामद किया। तत्पश्चात नियमानुसार आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर मोबाइल को उसके स्वामी विनोद को सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।

मोबाइल प्राप्त होने पर विनोद व उनके परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। वहीं, क्षेत्रीय नागरिकों ने भी साइबर सेल की सक्रियता और ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए इसे एक सराहनीय उदाहरण बताया।

रेपोर्ट: एडिटर प्रवीन कुमार वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ मैनपुरी।

Back to top button
error: Content is protected !!