A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

रोजगार सहायक के द्वारा मनरेगा में मितानिनों से कराया जा रहा मजदूरों की भांति काम……… पेंड्रावन

पेंड्रावन, सारंगढ़ बिलाईगढ़ //कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अवधेश पाणिग्राही द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारीयों, मितानिन, समन्वयकों के माध्यम से मनरेगा कार्य कर रहें श्रमिकों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु मितानिनों को कार्य स्थल पर प्राथमिक उपचार किट के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं |

निर्देश के परिपालन में जिले में कार्यरत मितानिने, श्रमिकों के कार्य समाप्ति तक उपस्थित रहकर सेवा भाव से प्राथमिक उपचार करते नजर आ रहें है, डॉ. अवधेश पाणिग्राही नें बतया कि यही वो समय है, ज़ब जिले के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य चल रहें हैं | साथ ही साथ इन दिनों जिले में पड़ रहीं भीषण गर्मी के चलते मजदूरों के तबियत खराब होने की संभावना रहती हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए जिले में कार्यरत मितानिनों को श्रम स्थल पर उपस्थित रहकर जरूरतमंदो को प्राथमिक उपचार देने के निर्देश दिए गए हैं,लेकिन इन दोनों अधिकारीयों के निर्देशों का अहवेलना करते हुए जिले के ग्राम पंचायत पेंड्रावन में ग्राम रोजगार सहायक, सचिव, सरपंच के द्वारा आदेश का धज्जियाँ उड़ाया जा रहा हैं,पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत तालाब गहरीकरण एवं पीचिंग का कार्य चल रहा हैं, जिसमे रोजगार सहायक के द्वारा मजदूरों के स्वास्थ्य के प्रति अनियमितता सामने आ रहीं हैं | मजदूर भीषण गर्मी में काम करने को मजबूर हैं, एक तो तापमान 44%से 46% डिग्री में पत्थरो का काम कर रहें हैं, निर्जलीकरण से बचने के लिये ORS की उपलब्धता रोजगार सहायक के द्वारा नहीं कराई गईं हैं और ना ही छोटे-मोटे चोट-मोच में ड्रेसिंग के लिये काटन(रुई) पट्टी, डिटोल, मलहम, जीवन रक्षक दवाइयां जैसे- दर्द, बुखार, गैस, पतला दस्त की गोलियों की उपलब्धता नहीं कराई गईं हैं |

मितानिनों का कथन 

ग्राम पंचायत पेंड्रावन के मनरेगा कार्य में कार्यरत मितानिनों के कथन के अनुसार मितानिन अपनी जिम्मेदारी का भली भांति निर्वहन करते करते हुए अपनी दवा पेटी के साथ श्रम स्थल पर मनरेगा श्रमिकों की प्राथमिक उपचार करते लेकिन ग्राम रोजगार सहायक के निर्देश पर कार्य स्थल पर उपस्थित मेटो के द्वारा बाकी मजदूरों की भांति कार्य कराया जाता हैं, जिससे हम माननीय कलेक्टर साहब एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारीयों के निर्देशों का पालन करने में असमर्थ हैं |

मितानिन ग्राम पंचायत पेंड्रावन

Back to top button
error: Content is protected !!