A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

शासकीय भूमि 1600 वर्ग फिट पर पक्की दुकान बना कर किया गया अतिक्रमण अंततः नगर निगम ने तोडा

कटनी

हाई कोर्ट के आदेश पर आज उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के द्धारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। क्षेत्र के हास्पिटल लाइन में लगभग 1600 वर्गफीट शासकीय भूमि पर कब्जा कर किए गए निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हास्पिटल लाइन में खेपचंद मोटवानी नामक युवक के द्धारा लगभग 1600 वर्गफीट शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके पक्का निर्माण कार्य कराया गया था। इस मामले में किशोर जियानी के द्धारा शिकायत की गई और मामले को हाईकोर्ट तक ले जाया गया। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद अवैध अतिक्रमण को तोडऩे के आदेश दिए। जिसके बाद खेमचंद को 4 बार नोटिस जारी कर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए लेकिन खेमचंद ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद आज प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, तहसीलदार आशीष अग्रवाल, हर्षवर्धन रामटेके, माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे, पटवारी चंद्र्रशेखर कोरी, ब्रजबिहारी दुबे, दादूराम पटेल, विनीत सिंह बघेल सहित भारी संख्या में प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कटनी ब्यूरो चीफ,, सुरेन्द्र कुमार शर्मा

नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें

Back to top button
error: Content is protected !!