A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

शाहपुर में स्थान परिवर्तन कर अब बटकी डोह नदी के पास एवं पतोवापुरा में खुलेआम चल रहा सट्टा

शाहपुर नगर परिषद् शाहपुर में पहले सट्टा जनपद पंचायत के पीछे झाड़ी में चल रहा था अब बार बार खबर प्रकाशित होने के कारण सट्टा तो बंद नहीं किया मगर सट्टा का स्थान परिवर्तन कर अब बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के पीछे मात्र पांच हो मीटर कि दूरी पर बटकीडोह नदी के पास सट्टा चल रहा है सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह विजिट नामक व्यक्ति सट्टा चला रहा है पतोवापुरा वाले सेठ का वही पतोवापुरा में भी धड़ल्ले से जारी है सट्टा का कारोबार एक के अस्सी के चक्कर में लोग कंगाल हो रहे ओर खिलाने वाले मालामाल हो रहे सुत्र बताते हैं शाहपुर में सट्टा बंद तो नहीं हुआ मगर स्थान परिवर्तन कर दिया मगर सट्टा पर अंकुश नहीं लगता दिख रहा है पुलिस महानिदेशक को लिखित आवेदन देने के कारण स्थान परिवर्तन कर दिया गया है क्योंकि जिस स्थान पर सट्टा चल रहा था उसके वारे में बार बार खबर जो प्रकाशित हो रही थी

खानापूर्ति के लिए र्पुलिस महिना में एक दो कैश सिर्फ विजिट पर बना कर इतिश्री कर लेती है मगर सट्टा बंद नहीं करा पा रही है सुत्र यह भी बताते हे‌ पतोवापुरा में जो सेठ सट्टा लिख रहे उन पर कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है शहर में यह भी चर्चा है कि ये सेठ अपनी राजनीतिक पकड़ का भरपूर फायदा उठा रहे ओर इसी कारण इन पर कार्रवाई नहीं हो रही जानकारी के लिए जब हमने शाहपुर थाना इंचार्ज को फोन‌ लगाया तो उन्होंने हमारा फोन‌ नही उठाया

ब्यूरो रिपोर्ट

राजेश नगदे जिला रिपोर्टर बेतुल

मध्यप्रदेश

Back to top button
error: Content is protected !!