
दुर्घटना से देर भली” – SSP श्री प्रभात कुमार ने दिया सड़क सुरक्षा का सशक्त संदेश
पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान में लोगों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ
धनबाद : आमजन को सड़क हादसों और बढ़ते साइबर अपराधों से बचाने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस द्वारा बुधवार को मैथन स्थित डीवीसी कला केंद्र में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के तहत “सड़क सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा सह प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना, सुरक्षित व्यवहार के प्रति प्रेरित करना तथा समाज में सकारात्मक योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करना था।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी श्री प्रभात कुमार मौजूद थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी, शिक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। धनबाद पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि आज के समय में सड़क दुर्घटनाएं और साइबर अपराध दो ऐसे खतरे हैं, जिनसे हर वर्ग प्रभावित हो रहा है। इसलिए जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा को लेकर दिए गए प्रमुख संदेश के तहत दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना आवश्यक, तेज रफ्तार से दूरी, ओवरटेकिंग और नशे में वाहन चलाने के खतरों,नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क संकेतों एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील कार्यक्रम के दौरान की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश सड़क हादसे लापरवाही के कारण होते हैं जिन्हें थोड़ी सतर्कता से रोका जा सकता है।
जागरूकता अभियान के दौरान साइबर सुरक्षा को लेकर भी महत्वपूर्ण सलाह दी गई जिसके तहत अंजान लिंक पर क्लिक नही करने, किसी अंजन कॉल या मैसेज पर भरोसा न करने, बैंक डिटेल, ओटीपी, एटीएम पिन किसी से साझा न करने, फर्जी लोन ऐप, निवेश योजना और ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने की अपील की गई। इसके अलावा सेक्सटॉर्शन और डिजिटल अर्रेट के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को सावधान करने को कहा गया। सोशल मीडिया पर निजी जानकारी सीमित रखने की सलाह देते हुए साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर थाने से संपर्क करने की सलाह दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आजकल साइबर अपराधी नई-नई तरकीबों से लोगों को ठग रहे हैं, इसलिए डिजिटल दुनिया में भी उतनी ही सावधानी जरूरी है जितनी सड़क पर चलते समय।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने सड़क हादसों में लगातार हो रही मौतों पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि हर एक ज़िंदगी केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए अमूल्य होती है। इसलिए लापरवाही के कारण अपनी या दूसरों की जान खतरे में डालना बेहद दुखद और अस्वीकार्य है।
“पुलिस की पाठशाला” जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी महोदय ने लोगों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार, हेलमेट या सीट बेल्ट का उपयोग न करना, और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी ही अधिकांश दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनती है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से अधिक मौते पिछले डेढ़ साल में सड़क हादसों देश में हुई है जो बेहद दुखद और चिंतजानक है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे न केवल खुद नियमों का पालन करें, बल्कि अपने परिवार, दोस्तों और समाज के अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। एसएसपी महोदय ने जोर देकर कहा कि दुर्घटना से देर भली है और मंजिल तक सुरक्षित पहुंचना ही असली जीत है। महोदय ने सड़क हादसे में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाने की अपील करते हुए कहा कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते घायलों की मदद करने वालों को पुलिस और सरकार की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा। किसी भी हादसे में घायल की मदद करने वालों से पुलिस कोई पूछताछ नहीं करेगी बल्कि सामाजिक तोर पर उनका सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी महोदय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न क्षेत्रों मे बेहतर सहयोग देने वाले प्रतिभाशाली युवाओं युवतियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। एसएसपी महोदय ने कहा कि समाज में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करना युवाओं को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
कार्यक्रम के दौरान खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए अंजलि चौधरी, बबली कुमारी, संध्या कुमारी, राजदीप कौर, मानदीप कौर, विष्णु बावरी, बजरंगी प्रिरंजन, आकाश कुमार, नेहा मोदी, सुब्रोतो रुद्र, नितिन वर्मा, भूमिका राय, आलोक साव, मनमोहन ठाकुर, गणेश यादव, अनिता दास को सम्मानित किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जॉनी पी सेलवा, यशश सिंह, पूनम रजक, प्राकृति प्रिया, पूजा डे और सामाजिक सुरक्षा के लिए स्वाति सिंह, वाणी, चंद्रशेखर आर्य, गुड़िया देवी, मुबारक अंसारी, दिग्विजय सिंह के साथ चिकित्सा के लिए सालोमी खलको और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयुष राणा को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
विधि व्यवस्था संधारण में पुलिस के सहयोग के लिए मंटू महतो, बबलू मरांडी, भवानी कुमारी, हरहर आर्य, मंजीत सिंह भंगु, जगदेव ठाकुर, वैधनाथ हेम्ब्रम को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए कई पुलिस पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें विश्वजीत ठाकुर, शिल्पी भगत, नवल डांग, सुमन कुमारी, मीनू कुमारी, आकृष्ट अमन, प्रभात राय, मृत्युंजय कुमार, जयनाथ प्रसाद वर्मा को भी एसएसपी महोदय ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला को भी एसएसपी महोदय ने विशेष रूप से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी श्री प्रभात कुमार के साथ ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, एसडीपीओ निरसा श्री रजत मनिक बाखला, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह, साइबर थाना प्रभारी श्री रविकांत प्रसाद, चिरकुंडा थाना प्रभारी श्री रामजी राय, अंचल निरीक्षक फागु होरो, निरसा अंचल अधिकारी श्री डोमन रजक और विश्वजीत ठाकुर समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।











