

- हमारे देश की लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था विश्व की सर्वश्रेष्ठ शासन व्यवस्था :- अपर कलेक्टर।
- मतदाता सूची में नाम शामिल कराएं और सभी मतदान करें।
सिंगरौली : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सिंगरौली में 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमारे देश में लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था है। यह विश्व की सर्वश्रेष्ठ शासन व्यवस्था है।
लोकतंत्र में सबकी जवाबदेही जनता के प्रति होती है। मतदाता ही लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है। हर पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर मतदान करे और लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में योगदान दे। मतदान करके हम अपनी इच्छा के अनुसार जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं। जनहित के सर्वाधिक कार्य लोकतांत्रिक व्यवस्था में ही होते हैं। हर मतदाता अपने मत का महत्व समझें और मतदान करें इसी उद्देश्य से मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम शामिल कराए और मतदान करे। मतदाता के रूप में अपने कर्तव्य का हर मतदाता निर्वहन करे। निर्वाचन कार्य की प्रक्रिया मतदाता सूची बनाने से शुरू होती है जो मतगणना पर समाप्त होती है। इस प्रक्रिया को पूरा करने मं। हजारों अधिकारी और कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्य करके सफल बनाते हैं। उन्होने कहा कि 18 साल का होने पर मतदान का अधिकार मिलता है। इसके साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस बैंक में खाता खुलवाने सहित अन्य कई अधिकार भी मिलते हैं। सभी युवा मतदाता मतदान करके लोकतंत्र के विकास में योगदान दें।
समारोह के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। उन्होने ने समारोह के दौरान नव मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान किया। एवं निर्वाचन कार्य में उतकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकार के संदेश को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, तहसीलदार सविता यादव, जान्हवी शुक्ला, नायब तहसीलदार, अंग्रणी महा विद्यालय के प्राचार्य एम.यू सिद्दीकी, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित मास्टर ट्रेनर, बीएलओ सहित निर्वाचन कार्य सलग्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

