

🚨🔥 सील हुई मार्किट, करोड़ों का खेल? सहारनपुर की विवादित मार्किट के पीछे ‘बड़े नेता’ का नाम, प्राधिकरण में भी गूंज — 25 लाख की कथित बोली से मचा भूचाल! 🔥🚨
सहारनपुर। शहर की एक विवादित मार्किट इन दिनों सत्ता, सिस्टम और सौदेबाज़ी की चर्चाओं के केंद्र में है। बड़े जोर-शोर से तैयार की गई इस मार्किट में दुकानों की बिक्री शुरू होते ही एक शिकायत के बाद सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने सीलिंग की कार्रवाई कर दी, लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक, सील हटवाने के लिए 25 लाख रुपये की कथित पेशकश किए जाने की चर्चा ने पूरे मामले को और सनसनीखेज बना दिया। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, पर शहर में यही सवाल गूंज रहा है—आखिर किसके इशारे पर यह खेल चल रहा था?
बताया जा रहा है कि मार्किट शुरू से ही जमीन, नक्शा पासिंग और उपयोग श्रेणी को लेकर विवादों में थी। शिकायत के बाद प्राधिकरण ने कार्रवाई कर मार्किट को सील कर दिया, मगर अब इसमें नया मोड़ तब आया जब एक अन्य पक्ष ने इस मार्किट पर अपना अधिकार जताया। इससे मार्किट खड़ी करने वालों में खलबली मच गई है। स्थानीय हलकों में कहावत चल रही है—“आसमान से गिरे, खजूर में अटके।”
सबसे चौंकाने वाली चर्चा यह है कि पूरे प्रकरण में एक बड़े चर्चित नेता के रिश्तेदार का नाम सामने आ रहा है। यही कारण है कि मामला सिर्फ प्राधिकरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी सुर्खियां बटोर रहा है। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब प्राधिकरण ने मार्किट सील कर दी, तो एक दुकान आखिर किसके आदेश से खुली है? क्या यह नियमों की खुली अनदेखी है या फिर किसी रसूख का असर?
शहर के लोग पूछ रहे हैं कि अगर मार्किट अवैध या विवादित है तो पूरी तरह बंद क्यों नहीं, और यदि वैध है तो सील क्यों? इस दोहरी स्थिति ने पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों का दावा है कि विभागीय स्तर पर भी इस फाइल को लेकर खासी हलचल है और “ऊपर” तक बात पहुंच चुकी है।
अब देखना यह है कि प्राधिकरण इस मामले में खुलकर स्थिति स्पष्ट करता है या यह फाइल भी अन्य विवादों की तरह दब जाती है। फिलहाल, सहारनपुर में यह मार्किट रियल एस्टेट से ज्यादा ‘पावर एस्टेट’ का मामला बन चुकी है।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ | ब्यूरो चीफ – दैनिक आशंका बुलेटिन, सहारनपुर
📞 खबर, विज्ञापन और सूचना हेतु संपर्क: 8217554083







