
कटनी। अवैध शराब की विक्रय में लिप्त आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए नया तरीका खोजते ही रहते हैं। साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा में जिस तरह दूध के कंटेनरों से लाल चंदन की तस्करी की जाती थी। ठीक उसी तरह एक दूध वाले ने अपने कंटेनर को शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल किया। लेकिन पुलिस उससे भी चालाक निकली और पुलिस ने उसे तस्करी करते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा.संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथ पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज रेड कार्यवाही के दौरान आइसीआइसीआई बैंक के पास दूध का व्यवसाय करने वाले अमीरगंज निवासी विमल यादव को घेराबंटी करके पकड़ा गया। आरोपी ने अपने दूध के कंटेनर में अवैध रूप से 50 देसी मदिरा मसाला की बोतले छिपा रखी थी। जिसे वह बेचने की फिराक में था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसके कब्जे से मोटरसाइकिल, दूध का कंटेनर जिसमें शराब रखा हुआ था एवं अवैध शराब को जप्त कर विधिवत कार्रवाई की है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव, उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी, सउनि बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, प्र आर गोविंद, आरक्षक नवीन शुक्ला एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।












