A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेहरियाणा

दरगाह हुजूर ख़्वाजा हाफ़िज़ शमसुद्दीन तुर्क पानीपती शाह विलायत साहब की जामा मस्जिद में ईद उल फितर कि नमाज अदा कराई गई

  1. एक माह रमजान के रोज़े रखने के बाद ईद मुबारक का चांद नजर आते ही खुशी की लहर दौड़ गई पूरे मुल्क भर में ईद मुबारक मनाई गई खास तौर पर तारीखी दरगाह हुजूर ख़्वाजा हाफ़िज़ शमसुद्दीन तुर्क पानीपती शाह विलायत साहब की जामा मस्जिद में ईद उल फितर कि नमाज अदा कराई गई जिसमें हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज़ अदा की, भीड़ ज्यादा होने के कारण मस्जिद में दो मर्तबा नमाज़े ईद उल फितर अदा कराई गई पहले नमाज दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन ख्वाजा हाफिज सैयद मेराज हुसैन साबरी, दूसरी नमाज दरगाह शरीफ मस्जिद के इमाम कारी नसीम साबरी साहब ने अदा कराई पूरे मुल्क हिंदुस्तान के अमनों अमान की तरक्की, हिंदू मुस्लिम, सिख, इसाई की एकता की दुआ कराई गई हज़ारों की संख्या में लोगों ने नमाज़ अदा की एक दूसरे के गले लग कर मुबारकबाद पेश की (जेरे इंतजाम) अंजुमन गुलाममाने चिश्तिया साबररिया वेलफेयर सोसाइटी रजि. दरगाह शाह विलायत साहब सनौली रोड पानीपत ,,इस मौके पर दरगाह शाह विलायत साहब के खादीमे खास सैयद हामिद हुसैन साबरी , इसरार आलम, वसीम ,सुरेश कांगड़ा, अमीर, फिदा हुसैन, मास्टर आलम, सिराज, मिस्ला , सलमान अशरक बाबा,चिरागी बाबा, सोनू मौजूद रहे ,, दरगाह के सज्जादा नशीन ख्वाजा हाफिज सैयद मेराज हुसैन साबरी ने पानीपत वासियों की,हरियाणा वासियों की, अपने मुल्क हिंदुस्तान वासियों की, अमानो अमान की दुआ कराई,,

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!