Uncategorized

मतदान केन्द्रों की ड्राफ्ट सूची के आधार पर 17 तक दावा आपत्ति

मतदान केंद्रों की युक्तिकरण की करवाई, जर्जर भवन में स्थित मतदान निकटतम सरकारी भवन में होगे स्थानांतरित

सीवान जिले में आगामी चुनाव से पूर्व मतदान केंद्रों के युक्तिकरण की कार्रवाई की जा रही है। जिन मतदान केंद्रों पर 1400 से अधिक मतदाता है, वहां आयोग के निर्देशानुसार नए मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। वहीं जर्जर भवन स्थिति में मतदान केंद्र को निकटतम सरकारी भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है। साथ ही सभी चलंत मतदान केदो को निकटतम सरकारी भवन में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत जिले में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के तहत मतदान केंद्रों की युक्तिकरण के लिए मतदान केंद्रों का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। इसी विषय को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सर जिला अधिकारी मुकुल कुमारी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान बताया गया कि मतदान केंद्रों की ड्राप सूची के आधार पर 6 से 17 सितंबर तक दावा आपत्ति का सुझाव दिया जा सकता है। सभी प्राप्त दावा आपत्ति के आधार पर स्थलीय जांच के बाद 25 सितंबर तक इसका निष्पादन किया जाएगा। इसके बाद अंतिम सूची का प्रारूप भेजा जाएगा। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ डाफ्ट सूची के आधार पर प्रस्तावित नए मतदान केदो में नए भवनों में स्थानांतरित के लिए प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर नियमानुसार चर्चा पर चर्चा की गई। बैठक में मतदान केंद्र की युक्तिकरण के मतदान केंद्र के प्रारूप प्रकाशन के बाद सांसद विधायक समेत सभी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक दलों के जिला स्तरीय अध्यक्ष सचिव में सभी निर्वाचन निबंध पर अधिकारी हुए सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ), राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, कम्युनिटी पार्टी ऑफ इंडिया ( मार्कसिस्ट- लेनिनिस्ट ) (लिबरेशन) के जिला स्तरीय अध्यक्ष सचिव विधायक और बिहारी चौधरी के प्रतिनिधि हुए सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी समिति निर्वाचन पदाधिकारी अपार निर्वाचन पदाधिकारी सिवान सदर एवं महाराजगंज में सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!