A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसतना

सिविल अस्पताल नागौद में एकस-रे ऑपरेटर बाबूलाल कोरी के द्वारा मरीज ध्रुव राज सिंह उर्फ बबलू से एकस-रे करवाने पर5000 रूपये की गई ठगी

सतना/नागोद:सतना जिले के नागौद सिविल अस्पताल में एक मामला सामने आया है जिसमे एकस-रे ऑपरेटर बाबूलाल कोरी के द्वारा मरीज से लिए गए ₹5000 रुपये मरीज ध्रुव राज सिंह ग्राम पंचायत उरदान के रहने वाले हैं उनके द्वारा बताया गया कि मेरे पाव में सूजन आने के कारण में नागौद सिविल अस्पताल एक्स-रे करवाने गया था तो एकस-रे ऑपरेटर बाबूलाल कोरी के द्वारा एक्स-रे किया गया और बताया गया कि आपका पैर फैक्चर है जिसमें एकस-रे ऑपरेटर के द्वारा मरीज के पैर में प्लास्टर बांध दिया गया ,और मरीज से₹5000 ले लिए गए ,, एकस-रे ऑपरेटर के द्वारा मरीज ध्रुव राज सिंह उर्फ बबलू का प्लास्टर करने के बाद मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे मरीज को चलने में भी बहुत बड़ी असुविधा हुई, और काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जब मरीज की सहन क्षमता खत्म हो गई तो मरीज आनन फानन पाठक हॉस्पिटल सतना पहुंचकर एमबीबीएस डॉक्टर विपिन दुबे से दिखाया डाक्टर विपिन दुबे जी के द्वारा एक्स-रे देखने के बाद बताया गया कि आपका पैर फैक्चर नहीं है फिर भी आपकी तसल्ली के लिए दोबारा एकस-रे करवाया गया, और मरीज का पैर फैक्चर नहीं निकला और डॉक्टर दुबे जी के द्वारा तत्काल में प्लास्टर कटवा दिया गया जिससे मरीज को प्लास्टर कटने के पश्चात 50 परसेंट आराम तुरंत मिल गया ,, मरीज ध्रुवराज सिंह उरदान के द्वारा बताया गया कि एकस-रे ऑपरेटर बाबूलाल कोरी के द्वारा कहा गया था आपके पैर में नट बोल्ट कसना पड़ेगा और ₹50000 का खर्च आएगा जिससे आपको जल्द ही आराम लग जाएगा एक और जहां प्रदेश के मुखिया भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बना रहे हैं वहीं नागौद सिविल अस्पताल में एकस-रे ऑपरेटर बाबूलाल कोरी के द्वारा मरीजों से किया जा रही है जमकर ठगी,, जिससे मरीज हो रहे हैं परेशान ,,,, मरीज के द्वारा बताया गया कि मेरा पैर फैक्चर भी नहीं था और एकस-रे ऑपरेटर के द्वारा पैसा लेने के चक्कर में मेरा पैर फैक्चर बताया और प्लास्टर कर दिया और मेरे से ₹5000 ले लिए गए और प्लास्टर होने के बाद उस दिन से मेरा चलना भी मुश्किल हो चुका था और 24 घंटे दर्द बना रहता है जिससे मैं बहुत परेशान हूं जिससे मरीज ध्रुव राज सिंह बबलू के द्वारा कार्यवाही करने की मांग की गई जब इस मामले को लेकर के नागौद b.m.o. से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया एकस-रे ऑपरेटर बाबूलाल कोरी के द्वारा प्लास्टर बांधने का मामला मेरे सामने आया है जिसमें बीएमओ प्रमोद प्रजापति के द्वारा जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है अब देखना यह है कि इस मामले को लेकर के जांच करते हैं कि नहीं या फिर एक सरे ऑपरेटर बाबूलाल कोरी की मनमानी का खेल जोरों पर चलता रहेगा ।। मरीज ध्रुवराज सिंह उर्फ बबलू के द्वारा जिला सीएमएचओ और नागौद एसडीएम से जांच करवाते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई है ।।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!