A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेझारखंडसरायकेला

चांडिल:-सड़क निर्माण कार्य मे घोर अनियमितता, ग्रामीण नाराज

बानेश्वर महतो

 

कुकड़ु/सरायकेला : चांडिल अनुमंडल के कुकडु प्रखंड में ईचागढ़ विधायक साबिता महतो के प्रयास से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिससे आम जनताओं में काफी खुशी का माहौल है। परंतु तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सापरुम से बंगाल बॉर्डर की और जाने वाले मुख्य सड़क में निर्माण कार्य किसके द्वारा कराया जा रहा है यह किसी को पता नही।उक्त सड़क निर्माण कार्य मे शिलापट्ट भी नही लगाया गया है ।ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क निर्माण कार्य मे घोर अनियमितता देखने को मिल रहा है। सड़क निर्माण कार्य मे रेलवे के रिजेक्ट सीमेंट सिल्फोट के रद्दी टुकड़ो का इस्तेमाल पत्थर के मेटल के जगह में किया जा रहा है। वही इस कार्य मे सीमेंटेड टुकड़ो को छुपाने के नियत से सीमेंट के रद्दी टुकड़ा बिछाने के बाद ऊपर से नदी बालू डाल कर ढंक दिया गया था लेकिन प्रकृति को इस सड़क निर्माण के अनियमितता मंजूर नही था । पिछले दिनों वारिश हो जाने से सड़क निर्माण कार्य मे लगाए गए सीमेंट के टुकड़े बाहर आ गया। इस सड़क निर्माण कार्य के अनियमितता को देखते हुए स्थानीय लोग काफी नाराज है और मामले की जानकारी स्थस्नीय विधयक साबिता महतो एवम संबंधित विभाग को देने की बात हो रही है।स्थानीय लोगो का कहना है कि सड़क निर्माता द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार कर काम किया जा रहा है।स्थानीय लोगो का मांग है कि उक्त सड़क निर्माण कार्य का उच्च स्तरीय जांच हो।क्योंकि सड़क किस बिभाग से और कितने राशि से बन रहा है इसका कही भी कोई सूचना पट्ट नही है।

जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मामले को जिला तक पहुचाया जाएगा व मामले पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक करवाई का मांग किया जाएगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!