बानेश्वर महतो (सरायकेला खरसवां, झारखंड)
सरायकेला/कुकड़ु: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडु प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को कई कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो तथा जिप अध्यक्षता ने किया । जिसमे शीशी में बस स्टैंड , जानुम में जल मीनार, पलासडीह में पीसीसी सड़क एवम रूपरु में पीसीसी सहित कुल मिलाकर लगभग एक करोड़ 35 लाख रुपया के योजनाओं का जिला परिषद मद के 15 वे वित्त आयोग से शिलान्यास किया गया।
वही जानुम में ग्रामीणों ने अपना दर्द बताते हुए मांग किया कि जानुम में पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाए पक्की सड़क नही होने के कारण समय पर गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंचने से विशेष कर रोगियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है एवं विशेष कर बारिश के दिनो मे गाड़ी आने जाने पैदल चलने में भी काफी कठिनायों का सामना करना पड़ता है।
वही मधुश्री महतो ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर ग्रामीणों का सहयोग होगा तो सड़क निर्णन अवश्य होगा एवं हमारे प्रयास से यदि कोई भी कल्याणकारी योजना बनती है तो उसकी मुझे खुशी होगी और मैं हर कल्याणकारी कार्य के लिए तात्पर्य हूं एवं आगे भी रहूंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं भी सड़क, पेयजल बिजली आदि की समस्या हो तो जनता मुझे लिखित रूप से आवेदन करे जिस पर में अवश्य ही पहल करेंगे।
मौके पर उपस्थित झारखण्ड आन्दोलनकारी सह जीप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो ने कहा कि हमारा प्रयास हमेशा से ही है और आगे भी रहेगा की हमारे क्षेत्र के हर गांव तक पक्की सड़क का निर्माण किया जाए और मुख्य मार्ग तक जोड़ा जा सके जिससे हमारे क्षेत्र के लोगो को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और लोग सारी सुविधाएं सुगमता पूर्वक प्राप्त कर सकें। कुकडु प्रखण्ड पहले से ही काफी पिछड़ा हुआ है परंतु हमारा प्रयास है इसे आगे बड़ाने का काम किया जायेगा।
इस शिलान्यास कार्य क्रम में गंगाधर महतो, पंचानन महतो,धीरज महतो सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।