A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंडताज़ा खबर

एस. यु. सी. आई. ( कम्युनिस्ट) पार्टी ईचागढ़ विधानसभा कि और से संवाददाता सम्मेलन

जन आन्दोलन को तेज करने के लिए एस यू सी आई कम्युनिस्ट को करे वोट: प्रार्थी आशुदेव महतो

बानेश्वर महतो (सरायकेला खरसावां,झारखंड)

सरायकेला/चांडिल: सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) चांडिल लोकल कमिटी की और से संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की और से मनोनीत ईचागढ़ विधानसभा उम्मीदवार आशुदेव महतो ने कहा कि आजादी के बाद से ही आम जनता कितनी बार वोट दे चुकी है, कई सरकारें आई और गई, हर बार नेताओं की जीत हुई परंतु हर बार आम जनता की हर हुई है। विगत 24 सालों के दौरान में झारखंड में भी बीजेपी कांग्रेस जे. एम. एम. आदि सभी पार्टियां सत्ता में रही लेकिन सब ने झारखंड को लूटने का ही काम किया हमारे ईचागढ़ विधानसभा में भी आम जनता की समस्या की कमी नहीं है। चांडिल क्षेत्र में विशाल डेम जो आम जनता किसानों के फायदे के लिए होना चाहिए, लिफ्ट इरीगेशन व कैनाल के जरिए सिंचाई की व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन ऐसी कोई सुविधा नहीं है। किसान किसी तरह जद्दोजहद करके फसलें उगाती है तो जंगली हाथियों द्वारा सब कुछ नष्ट कर देता है। ऊपर से डेवलपमेंट के नाम पर बार-बार आम जनता के पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है दूसरी तरफ बंदे भारत लगातार चलाए जा रहा है।
ट्रेन बार-बार कैंसिल होने के चलते चलते किसान अपने फसल को औने-पोणे दामों में बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं, लेकिन इधर बाजारों में सब्जी के दामों में आग लगा हुआ है।अभी तक डेम विस्थापितों को अपना हक अधिकार तक नहीं मिल पाया है। करोड़ों की खर्चे पर चांडिल अनुमंडल स्तरीय अस्पताल भवन बनकर तैयार है लेकिन अभी तक उद्घाटन नहीं हो पाया है। सरकार के द्वारा श्रम कानूनों में संशोधन करके मजदूरों के सारे अधिकार छीन लिया है। मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रहा है और 8 घंटे काम मे बदले 12-16 घंटे काम कराया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र डिग्री सिंहभूम कॉलेज चांडिल और सभी सरकारी स्कूलों में आधारभूत संरचनाओं, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की घोर कमी है, कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है।
परंतु सरकार इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस नीति नियम नहीं बनाई। ना किसी विधायक ने विधानसभा में रखा और ना ही इसके लिए लड़ाई किया ।

एस. यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) पार्टी के चांडिल अनुमंडल कमिटी के सचिव अनंत कुमार महतो ने कहा कि कोई भी नेता कोई भी मंत्री आम जनता की समस्या का समाधान करने वाला नहीं है, हमारी पार्टी SUCI (कम्युनिस्ट) इन्हीं जन मुद्दों को लेकर लगातार जन आंदोलन संगठित करती आई है। आज पूंजीपतिपरस्त पार्टियों की इस भ्रष्ट राजनीति के खिलाफ जन आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है। हम देख सकते हैं कि किस तरह से विभिन्न पार्टियों की ओर से टिकट की घोषणा होते ही एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने की होड़, गुटबाज़ी, हंगामा हो रहा है। क्या यह सब झारखंड के विकास के लिए हो रहा है? सिर्फ लूट खसोट के लिए ही इतनी मारामारी और प्रतिस्पर्धा हो रही है। उसके विकल्प में मजदूर वर्ग की एकमात्र पार्टी SUCI (कम्युनिस्ट) की ओर से झारखंड में उन्ही उम्मीदवारों को खड़ा किया गया जो उम्मीदवार जन आंदोलन के तपे तपाये अनुभवी समर्पित योद्धा है। जिनका जीवन शोषण के खिलाफ जनता के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने में समर्पित है, व्यक्तिगत जीवन में ईमानदार व वेदाग है। इसलिए हम ईचागढ़ विधानसभा के जनता से अपील करते हैं कि विधानसभा क्षेत्र से हमारी पार्टी के उम्मीदवार आशुदेव महतो को भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि जन आंदोलन को और भी ताकतवर बनाया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!