
लालगंज -रायबरेली जिले में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन लालगंज ने निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछकर की गई हत्या जैसी कायराना हरकत पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंक का पुतला फूंका तथा भारत सरकार से आतंक को जड़ से खत्म करने की मांग की गई। मारें गए निर्दोष पर्यटकों के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए डॉ विनय भदौरिया ने कहा कि इस आतंकी हमले ने यह साबित कर दिया कि पाकिस्तान की ओर से चलाई जा रही आतंकी गतिविधियों का सीधा निशाना अब आम नागरिको को बनाया जा रहा है जिस पर भारत सरकार को अब इस कड़ी में पाकिस्तान व उनके आतंकी संगठनों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन में बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, महामंत्री राजबहादुर मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेश त्रिवेदी, अशोक शुक्ला, विनोद मौर्या, रामनारायण श्रीवास्तव, संजय सिंह,के पी सिंह ज्योतिरेंद्र मिश्रा , सुरेन्द्र सिंह, श्रीनारायण सिंह आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।