
भिंड जिला रिपोर्टर. उमरी थाना क्षेत्र के पुलावली गाँव में पारिवारिक विवाद के चलते अवसाद ग्रस्त 22वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. डायल 100को सूचना मिलते ही उसके स्टाफ आरक्षक शनि यादव एवं पायलेट प्रमोद ने मोके पर पहुँच कर पीड़ित युवक को परिजन के साथ एफ आर व्ही वाहन की मदद से जिला अस्पताल भिंड में भर्ती कराया. जहाँ उसका इलाज चल रहा है.