A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedछत्तीसगढ़
Trending

सुकन्या समृद्धि खाता खोलने मेगा शिविरों का आयोजन

दंतेवाड़ा, 20 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिले में बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत बालिकाओं का निःशुल्क खाता खोलने हेतु एसडीएम दंतेवाड़ा श्री जयंत नाहटा के नेतृत्व में जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय में मेगा शिविर का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को किया जा रहा है। मेगा शिविर का आयोजन 23 अक्टूबर को कुंआकोण्डा में रेस्ट हाउस मैदान और मेंडका डोबरा ग्राउंड दंतेवाड़ा तथा कटेकल्याण जनपद पंचायत परिसर के डोम में किया जाएगा। इसके साथ ही 24 अक्टूबर को गीदम के सांस्कृतिक भवन में मेगा शिविर आयोजित किया जाएगा । इस मेगा शिविर में 0 से 10 वर्ष तक के बालिकाओं का निःशुल्क सुकन्या समृद्धि योजना के खाता खुलना है, खाता खोलने व प्रीमियम राशि 500 रुपये जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही बालिकाओं और उनके पालकों को शिविर स्थल पर लाने और ले जाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा उक्त मेगा शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा क्रियान्वयन के लिए अन्य विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुकन्या समृद्धि योजना के लिए एक परिवार के दो बालिकाओं को ही लाभ दिया जाना है,निःशुल्क खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे बालिका के जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज 3 फोटो तथा माता या पिता के आधार कार्ड, पेन कार्ड व पासपोर्ट साइज 3 फोटो की आवश्यकता होगी। मेगा शिविर में बालिकाओं और उनके पालकों के लिए शिविर स्थल में भोजन की व्यवस्था भी की गई है। शिविर में आधार कार्ड, पेन कार्ड पंजीयन और सुधार कार्य भी किया जाएगा। इसके अलावा और भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस मेगा शिविर में अधिक से अधिक बालिकाओं का निःशुल्क खाता खोलने के लिए पालकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों सहित सभी विभागों के मैदानी अमले से व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना कार्यालय महिला बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय व स्थानीय नगरीय निकाय कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर दंतेवाड़ा में 70007-50918,गीदम में 97556-13305, कटेकल्याण में 78281-08478 तथा कुंआकोण्डा में 92447-01208 पर संपर्क किया जा सकता है|

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!