मकराना – युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना द्वारा मंगलाना मार्ग पर स्थित (गौमाता सर्किल) गौवंश चिकित्सालय में कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं रीको एरिया बिदियाद अध्यक्ष भागूराम आंवला ने गौमाता की पूजा-अर्चना की।
भामाशाह के सहयोग से शुक्रवार की रात्रि पीड़ित गौवंश के लिए लापसी तैयार की गई, जिसे शनिवार को गौवंश को खिलाया गया। इस कार्य में समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया और उनके सहयोग को सराहा। समिति द्वारा इस आयोजन के माध्यम से गौवंश की सेवा एवं संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया गया।इस अवसर पर देवला जी महाराज गौशाला जुसरी के अध्यक्ष राजूराम फिलोडिया, समिति के संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत), अध्यक्ष अंकित तंवर, व्यवस्थापक रवि मंगलाना, रामनिवास बुल्डक, रणजीत सिंह, जगदीश प्रजापत, धर्मवीर गुर्जर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
[video_player file=”https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/11/VID-20241109-WA0021.mp4″]