A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनराजस्थान

गौशाला में आईसीयू वार्ड का निर्माण…..

बोदू लाल रान्दङ चैरिटेबल ट्रस्ट आर्थिक सहयोग से हो रहा निर्माण

मकराना– युवा हिन्दू गौ रक्षा समिति मकराना, ने मंगलना रोड़ (गौमाता सर्किल ) स्थित गौवंश चिकित्सालय मे श्री बोदूलाल रांदड चैरिटीबल ट्रस्ट, नई दिल्ली व मकराना निवासी अमरचंद रांदड, सुरेश रांदड ,महेश रांदड

के आर्थिक सहयोग से पीड़ित गौवंश के लिए द्वितीय आधुनिक ICU वार्ड के निर्माण हेतु 15 लाख रुपये की राशि से निर्माण कार्य प्रारंभ किया है।

महेश रांदड ने मकराना गौवंश चिकित्सालय का दौरा किया और नवनिर्मित ICU वार्ड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समिति द्वारा गोवंश के सेवा कार्य की सराहना की और इसके महत्व को महसूस किया।

समिति के संरक्षक विजय कुमार लड्डा, संस्थापक सुरेश कुमावत, और सदस्य राघव रणवा पशुधन सहायक मुकेश सिंघाड़िया, ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए महेश रांदड एवं उनके परिवार का धन्यवाद करते हुए उन्हें समिति की ओर से स्मृति चिन्ह के रूप में दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। उसे दौरान फोन के माध्यम से समिति के मुख्य संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान एवं अध्यक्ष अंकित तंवर ने भी रांदड परिवार का सहयोग के लिए धन्यवाद अर्पित किया।

समिति के संस्थापक सुरेश कुमावत ने बताया कि यह द्वितीय ICU वार्ड गौवंश के उपचार और देखभाल के लिए अत्यंत आवश्यक थी । क्योंकि समिति 150 से अधिक गोवंश हैं, जिन्हें विशेष देखभाल और चिकित्सा की आवश्यकता है। पिछले 9 वर्षों से समिति असहाय और बीमार गोवंश की सेवा में संलग्न है, और अब इस ICU वार्ड के निर्माण से उनकी चिकित्सा सुविधा में महत्वपूर्ण सुधार आएगा।

  • संवाददाता- नटवर लाल जांगिड़ 
  • वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज ङीङवाणा-कुचामन 
Vande Bharat Live Tv News

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!