
नागपुर महानगरपालिका ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर भुगतान करने की समय सीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 तक कर दी है। करदाताओं को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने फ्लैट के कर भुगतान करने एक और अवसर मिल गया है। करदाता अचल संपत्ति का भुगतान कर सकते है। संपत्ति के मालिक महानगरपालिका के बेवसाइट या अपने संबंधित जोन मे रहने वाले निवेशक आनलाईन भी जमा कर।सकते है। महानगरपालिका ने निर्देश दिया है कि करदाता करों का भुगतान 31 दिसंबर तक नही किये जाने पर संपत्ति पर 2% प्रतिमाह जुर्माना भरना पड़ सकता है।




