A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमथुरा

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा यूपी सिविल कोर्ट स्टाफ सेन्ट्रालाईज्ड रिक्रुटमैन्ट (UPCCSCR 2024-25) परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

 

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 05.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री देवपाल सिंह पुण्डीर द्वारा मय श्री यू0के0 त्रिपाठी (केन्द्र व्यवस्थापक) बी.एस.ए. कालेज मथुरा व बायोमैट्रिक एजेन्सी सदस्य श्री शुभम तरकर मय टीम के UPCCSCR 2024-25 परीक्षा में द्वितीय पाली के दौरान बायो मैट्रिक चैकिंग के दौरान अभि0 अजय यादव पुत्र मुन्नेश निवासी गुंदाऊं थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 22 वर्ष को बी.एस.ए. कालेज से समय करीब 16.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभि0 अजय यादव उपरोक्त को अभ्यर्थी/अभि0 अमन यादव पुत्र धीरेन्द्र कुमार निवासी बाईपुर, सिकन्दरा आगरा के स्थान पर अमन यादव के आधारकार्ड में स्वयं का फोटो लगाकर फर्जी तरीके से प्रतिरूपण के रुप मे परीक्षा देते हुए रंगे हाथों पकडा गया था। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नाम पता व सम्बन्धित अभियोग ।
अजय यादव पुत्र मुन्नेश निवासी गुंदाऊं थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 22 वर्ष
मु0अ0सं0 10/2025 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बी0एन0एस0 व 6/10 परीक्षा अधिनियम थाना कोतवाली जिला मथुरा

गिरफ्तारी का स्थान*- बी.एस.ए. कालेज मथुरा से दिनांक 05.01.2025

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम।
1. Ins श्री देवपाल पुण्डीर devpal singh pundir प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जनपद मथुरा
2. Si श्री राजीव तोमर चौकी प्रभारी बीएसए थाना कोतवाली जनपद मथुरा
3. Si मुश्ताक मेंहदी थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
4. Hc 722 सतेन्द्र थाना कोतवाली जनपद मथुरा

Back to top button
error: Content is protected !!