
गोविंदपुर: बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को सख्ती से लागू करने की दिशा में गोविंदपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जहां घर से शराब मामले में पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एएसआई सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया की थानाध्यक्ष के निर्देश पर थाना क्षेत्र अंतर्गत कठवन गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया था जिसमें घर से भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित शराब बरामद किया गया है. छापेमारी का नेतृत्व गोविंदपुर थाना के एएसआई सुरेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया. पुलिस ने कठवन गांव निवासी योगी मांझी के घर पर छापा मारा, जहां से लगभग 1000 लीटर मीठा घोल और 40 लीटर निर्मित महुआ शराब बरामद की गई. शराब मिलते ही मौके पर योगी मांझी और उसकी पत्नी मधुबाला देवी को गिरफ्तार कर लिया गया और साथ में पकड़कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. दोनों आरोपियों के विरुद्ध शराब निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.