

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)।
नगर में सड़कों पर फैले अतिक्रमण पर नगर पंचायत प्रशासन का बुल्डोजर चल ही गया। नगर पंचायत प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की। इस दौरान जहां अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया तो वहीं लोगों का सामान भी जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की गई। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

कांठमें सड़कों पर अतिक्रमण होने से कांठ नगर में पूरा दिन मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर जाम की स्थिति रहती है। दुकानों के आगे अनावश्यक रूप से फैले सामान को हटवाने के निर्देश पिछले दिनों उप-जिलाधिकारी कांठ संत दास पंवार ने पुलिस और नगर पंचायत प्रशासन को दिए थे। जिसके क्रम में रविवार को विशेष अभियान चलाकर संयुक्त टीम ने अतिक्रमण को हटवाया। कई स्थानों से सामान भी जब्त किया गया। इस दौरान नगर पंचायत प्रशासन द्वारा करीब 9000 रुपये का जुर्माना भी अतिक्रमणकारियों से वसूला गया।

प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी है कि यदि दोबारा से सड़कों पर सामान फैलाया गया तो सीधे एफआईआर कराई जाएगी। अचानक चले इस अभियान से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा। इधर कुछ दुकानदारों ने टीम पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पक्षपात करने का भी आरोप लगाया है।
✍️रिपोर्ट: पंकज कुमार, कांठ।