A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छग• मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ऑप्लाॅकसासिन -ऑरनिडाजोल टेबलेट के विशेष बैच के उपयोग करने पर शीघ्र रोक लगाने का आदेश दिया है

यह आदेश रायपुर स्थित ड्रग वेयरहाउस की ओर से सभी प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों को भेजा गया है

वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई पेपर, 30 अक्टूबर 2025, छत्तीसगढ-:
===============================
छत्तीसगढ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ऑप्लाॅकसासिन ऑरनिडाजोल नामक टेबलेट के एक विशेष बैच के उपयोग करने पर तत्काल रूप से रोक लगाए जाने का आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आदेश छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर स्थित ड्रग वेयरहाउस की ओर से सभी प्रमुख सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एंटीबायोटिक बैच का उपयोग 2024 से रायपुर- बलौदाबाजार के सरकारी चिकित्सालयों में किया जा रहा था। इसे जेस्ट फॉर्मा के द्वारा बनाया गया था। सीजीएमएससी ने बैच नंबर टी4235, के उपयोग करने को बंद करने और इसके बचे हुए स्टॉक को वेयरहाउस में तुरंत लौटाने का निर्देश भी जारी किया है। छग मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन के अनुसार इस दवा के उपयोग पर रोक कुछ प्राथमिक गुणवत्ता संबंधी शिकायतों के आधार पर यह प्रतिबंध लागाया गया है। बैच नंबर टी4235 से संबंधित कुछ जानकारी-: दवा का नाम- ऑप्लाॅकसासिन आरनिडाजोल टेबलेट, बैच नंबर टी4235, निर्माता कंपनी- जेस्ट फॉर्मा, दवा निर्माण तिथि-: जुलाई 2024, दवा की एक्सपायरी -: जून 2026। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दवा के ईस्तेमाल को रोकने के लिए निम्न संस्थानों को आदेश भेजा गया है-: स
सभी सरकारी अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर। सभी सिविल सर्जन बीएमओ और चिकित्सा प्रभारियों को। सभी सीएमएचओ रायपुर तथा बलौदाबाजार। शासकीय डेंटल कॉलेज रायपुर। डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रायपुर। डॉ• भीमराव आंबेडकर अस्पताल रायपुर। ऑप्लाॅकसासिन ऑरनिडाजोल टेबलेट एक संयोजक एंटीबायोटिक दवाई है। इस दवा का उपयोग बैक्टिरिया एवं कुछ परजीवी से होने वाले संक्रमणों के इलाज के लिए किया जाता है। इस दवा का उपयोग आमतौर पर – दस्त/ डायरिया, पेचिश, आंत पेट का बैक्टीरियल संक्रमण, गेस्टोएंटराइटिस, दांतों के संक्रमण, युरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन पर कभी कभी, योनि संक्रमण आदि पर किया जाता है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!