A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरनागपुरमहाराष्ट्रराजनीति

नागपुर महानगरपालिका चुनाव 2026 के लिए भाजपा ने नामों का ऐलान कर दिया

भाजपा ने इस बार मनपा चुनाव के लिए कई कद्दावर नेताओं के टिकट काट दिए हैं

वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
मंगलवार 30 दिसंबर 2025, नागपुर
========> नागपुर महानगरपालिका चुनाव 2026 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।भाजपा ने इस बार मनपा चुनाव के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए कई कद्दावर नेताओं को टिकट काटते हुए उनहें चुनाव मैदान से बाहर रख दिया। भाजपा ने इस मनपा चुनाव में युवा चेहरों को अवगत दिया है। मनपा चुनाव मे जिन नेताओं के टिकट काटे गए उनमे – अविनाश ठाकरे, प्रवीण भिसीकार,संजय बंगाले, दीपराज पारडीकर, अर्चना हेड़नकर जैसे कद्दावर नेता है। युवा नेताओं में शिवानी दाणी, श्रेयस कुंभारे, योगेश पाचपोर, दुर्गेशवरी कोसेकर नेताओं को चुनाव मैदान मे सामने लाया है। भाजपा ने मनपा चुनाव मे जिन्हें टिकट दिया इस प्रकार है- विरेन्द्र कुकरेजा, महेंद्र रमेश धनविजय,।प्रमिला प्रीतम माथरानी, सुषमा संजय चौधरी- प्रभाग 01 से है। सरिता मिलिंद माने, पंकज यादव,अनिकेत येरखेड़, नेहा राकेश निकोसे- प्रभाग 02 से हैं। मीना तरारे, ओमप्रकाश मानवतकर, नवनीत तुली, राखी मानवतकर- प्रभाग 07 से है। प्रभाग 08 से श्रेयस कुंभारे, तृप्ति राहुल खंगार, कामील अंसारी। प्रभाग 11 से संगीता गिरहे,।संदीप जाधव, भूषण शिंगणे, ममता ठाकुर। प्रभाग 12 से विक्रम ग्वालबंसी, दर्शनी धावड,मायाताई इवनाते, साधना बर्डे। प्रभाग 13 से ऋतिका मसराम, किसन गावंडे। प्रभाग 14 से विनोद कन्हेरे, प्रगती पाटिल, माधुरी टेकाम, योगिता तेलंग। प्रभाग 16 से वर्धा चौधरी, लक्ष्मी यादव। प्रभाग 17 से मनोज साबले, प्रमोद चिखले। प्रभाग 19 से संजय कुमार बालपांडे। प्रभाग 20 से स्वीटी भिसीकर, हेमंत बर्डे, रेखा निमजे। प्रभाग 21 से निशा भोयर। प्रभाग 23 से बाल्या बोरकर। प्रभाग 24 से सरिता कावरे, दुर्गेशवरी कोसेकर, प्रदीप पोहाने, अरूण हारोडे। प्रभाग 26 से बंटी कुकड़े, धर्मपाल मेश्राम, शारदा बरई, सीमा डोमने। प्रभाग 28 से किरण दातिर, नंदा येवले, पिंटू झलके, नीता ठाकरे। प्रभाग 29 से अजय बोडारे, लीलाताई हाथीवेड, योगेश मडावी। प्रभाग 32 से गुण प्रिया शेंडे, रामभाऊ कुंभलकर, रितेश पांडे पाटिल, रूपाली ठाकुर। प्रभाग 34 से मंगला स्वखारे। प्रभाग 35 से पूजा भुगावकर, संदीप गवई, रमेश भंडारी, विशाखा मोहोड, । प्रभाग 36 से माया हाड़े, शिवाणी दाणी, ईश्वर ढेंगले, अमोल शमकुले। प्रभाग 37 से अश्विनी जिचकर, दिलीप दिवे, निधि तेलगोटे, संजय उगले। प्रभाग 38 से प्रतिभा विनोद राउत, माहेश्वरी मिताराम पटले, आनंद नितनवारे। जानकारी अनुसार टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा मे अंतर्कलह भी सामने आने लगी है।।भाजपा ने इस मनपा चुनाव मे टिकट बंटवारे मे परिवारवाद को खत्म कर दिया है। मनपा चुनाव मे भाजपा द्वारा युवाओं को खासकर मौका दिया है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!