A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकृषिखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य

धमतरी/नगरी..विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल की बड़ी कार्रवाई

श्री गजराज एग्रो इंडस्ट्रीज गढडोंगरी में धान–चावल की भारी कमी उजागर मिल परिसर में संग्रहित 17190.40 क्विंटल धान एवं 35 क्विंटल चावल को जब्त किया गया।

धमतरी/नगरी..विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल की बड़ी कार्रवाई
श्री गजराज एग्रो इंडस्ट्रीज गढडोंगरी में धान–चावल की भारी कमी उजागर
मिल परिसर में संग्रहित 17190.40 क्विंटल धान एवं 35 क्विंटल चावल को जब्त किया गया।

धमतरी/नगरी 12 जनवरी 2026/ जिले में धान एवं चावल के भंडारण तथा वितरण व्यवस्था की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देशानुसार आज देर शाम विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल, नगरी द्वारा संयुक्त निरीक्षण कार्रवाई की गई। इस संयुक्त दल में राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नगरी, तहसीलदार बेलरगांव, नायब तहसीलदार, खाद्य विभाग के खाद्य निरीक्षक नगरी, सहकारिता विभाग के सहकारिता विस्तार अधिकारी, मंडी विभाग के उप निरीक्षक एवं मंडी सचिव शामिल थे। दल द्वारा ग्राम गड्ढोंगरी माल स्थित श्री गजराज एग्रो इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया गया, जिसके संचालक श्री प्रशान्त चोपड़ा हैं।

निरीक्षण के दौरान मिल परिसर में उपलब्ध भौतिक सत्यापन करने पर अभिलेखों की तुलना में 3795.84 क्विंटल धान तथा 209 क्विंटल चावल की कमी पाई गई। यह गंभीर अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मिल परिसर में संग्रहित 17190.40 क्विंटल धान एवं 35 क्विंटल चावल को जब्त किया गया। उक्त जब्ती कार्रवाई मिल संचालक की अनुपस्थिति में मिल के मुंशी की मौजूदगी में की गई तथा जब्त सामग्री को सुरक्षित रखने हेतु उसे उन्हीं की सुपुर्दगी में सौंपा गया। प्रकरण में आगे की वैधानिक कार्रवाई नियमानुसार प्रचलन में है।
जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं धान उपार्जन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

CHANDRABHAN YADAW

BUREAU CHIEF VANDE BHARAT LIVE TV NEWS DISTT - DHAMTARI CHHATTISGARH....CO. NO. 9907889655
Back to top button
error: Content is protected !!