A2Z सभी खबर सभी जिले कीहरियाणा

मेवात में मौलाना ने ठगे गरीब बेटियों से 14 करोड़ रूपए

नूंह पुलिस ने मौलाना को भेजा जेल

मुस्ताक सिंगारिया / नूंह,

मेवात में गरीब बेटियों की शादी कराने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में नगीना थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी मौलाना अरशद पुत्र फजरुद्दीन निवासी बूबलहेडी जिला नूंह और उसके साथी राशिद पुत्र मजीद निवासी गुराकसर जिला पलवल सहित गिरफ्तार किया है। ठगी के शिकार हुए गरीबों की आवाज को मेवात के कुछ पत्रकारों ने प्रमुखता से उठाया था इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया। पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने अन्य साथियों की मदद से करीब 1400 लोगों से बेटियों की शादी में कन्यादान देने के नाम पर करीब 14 करोड रुपए लेना कबूल किया है। नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नगीना पुलिस को जुबेदा निवासी नांगल शाहपुर ने शिकायत में बताया था कि बेटी की शादी करने व कन्यादान देने के नाम पर मौलाना अरशद और राशिद निवासी हथीन और उनके अन्य साथियों ने दो महीने पहले 1 लाख 10000 रुपए लिए थे। उन्होंने कन्यादान के रूप में एक बाइक शादी का सामान 21000 नगद देने की बात कही थी, इसके बाद पुलिस ने आरोपी राशिद को बडकली चौक नगीना व मौलाना अरशद को उसके गांव बूबलहेड़ी से काबू किया। दोनों आरोपियों ने नूंह मेवात में कन्यादान देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर मोटी रकम ऐठने की बात का कबूली है। नूंह पुलिस ने दोनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। जानकारी में यह भी सामने आ रहा है कि इन लोगों के साथ कुछ यूट्यूबर पत्रकार भी जुड़े हैं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!