vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम
कैमूर जिले के DM के आदेश पर चैनपुर प्रखन्ड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और बीडीओ द्वारा लोगों से यह अपील भी किया गया की आप अपने मत का प्रयोग अवश्य करें यह आपका मुल अधिकार है बग़ैर कीसी जोर दबाव में आए अपने मत का प्रयोग करें जबकि हाटा नगर पंचायत के मुख्यालय से स्वक्षता पदाधिकारी रूचीका जयसवाल स्वक्षता कर्मचारियों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली जो पुरे हाटा बाजार में भ्रमण किया और लोगोंको जानकारी दी