A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024TechnologyUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकानपुर

जौहर एसोसिएशन की कदीमी चादर मुल्क की सलामती अमन भाईचारे की दुआ के‌ साथ कानपुर से रवाना

एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहंशाह ए हिन्दुस्तान अता ए रसूल हिन्दल वली हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज के 813 वें सालाना उर्स के मौके पर कानपुर से मुल्क ए हिन्दुस्तान की सलामती, अमन व हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की दुआओं के साथ कदीमी चादर शरीफ बेकनगंज स्थित हज़रत दादा मियां दरगाह,कानपुर से रवाना की गई।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी द्वारा पिछले 18 वर्षों से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर रवाना की जाती है।
आज सबसे पहले फातेहा हुई जिसकी शुरुआत हाफ़िज़ व कारी वाहिद अली रज़वी व मौलाना मुबारक अली फैज़ी ने की।
दुआ तंज़ीम बरेलवी उलेमा ए अहले सुन्नत के सदर हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी साहब ने की।
दुआ में मुल्क की सलामती, अमन चैन आपसी सौहार्द, हिन्दु मुस्लिम भाईचारे की दुआ की गयी।
हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि ख्वाजा हिन्दल वली वह सूफी संत है जिन्होंने हिन्दोस्तां की सर जमीन पर एकता और सद्भावना की मिसाल पेश की थी।
हाशमी ने बताया कि जौहर फैंस एसोसिएशन उनके मार्गो का अनुशरण करते हुए देश में नफरत छोड़ो भारत जोड़ो मुहिम चला रही है।
चादर शरीफ लेकर हाफिज़ फैसल जाफरी व जौहर एसोसिएशन का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अजमेर शरीफ आज रवाना हो गया ।
चादर रवाना करने वालों हयात ज़फ़र हाशमी, हरप्रकाश अग्निहोत्री, सुरेश गुप्ता,सैय्यद नजमुस्साकिब नजम,मुन्ना निज़ाम कुरैशी, मोहम्मद ईशान, आदिल कुरैशी,मकसूद आलम, शहनवाज़ अन्सारी,इमरान शानू, मुस्तफा फारुकी,रिज़वान हुसैन, फिरोज़ खान, मोहम्मद तौफीक, जम्मू खान,मोहम्मद शारिक, वस्पी बाबा, मोहम्मद चांद, बब्लू भाई रामजी तिवारी, राहुल शुक्ला,आदि ने चादर को चूमकर दुआ की।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!