A2Z सभी खबर सभी जिले की

राजस्थान में 3 दिन शीतलहर की चेतावनी, 4-जिलों में छुटि्टयां:जयपुर सहित 6 जिलों में आज अलर्ट, 11 जनवरी से बारिश होने की भी संभावना

राजस्थान में 3 दिन शीतलहर की चेतावनी, 4-जिलों में छुटि्टयां:जयपुर सहित 6 जिलों में आज अलर्ट, 11 जनवरी से बारिश होने की भी संभावना जयपुर/ राजस्थान में अगले 3 दिन सर्द हवा का असर रहेगा। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में उत्तरी हवा के असर से शीतलहर (कोल्ड-डे) की स्थिति बनी रहेगी। इन संभाग के जिलों के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। आज प्रदेश के 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, सर्दी के कारण स्कूलों में छुट्‌टी भी कर दी गई है।
अभी नहीं खत्म हो रहा कोल्ड-डे का प्रभाव
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 11 जनवरी से प्रदेश के मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है। बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। 8 से 10 जनवरी को उत्तरी राजस्थान के साथ पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और दक्षिणी राजस्थान में उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में भी कोल्ड-वेव का हल्का प्रभाव रहेगा । पिछले 24 घंटे के दौरान सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, अलवर, बारां, फतेहपुर, भीलवाड़ा जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कल (सोमवार) 13 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा ठंडा दिन कल धौलपुर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। धौलपुर से लगते करौली में भी कल कोहरे और शीतलहर के प्रभाव से दिन का अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 17.7, कोटा में 18.1, बारां में 16.3, माउंट आबू (सिरोही) में 15.8, दौसा में 19.2, फतेहपुर में 19.5, सिरोही में 17.5, हनुमानगढ़ में 15.4, चूरू में 19.4, कोटा में 18.1, अलवर में 14.2 और पिलानी (झुंझुनूं) में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
न्यूनतम तापमान औसत से ऊपर
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, शहरों में इन दिनों अधिकतम तापमान औसत से नीचे, जबकि न्यूनतम तापमान औसत से ऊपर दर्ज हो रहे हैं। भीलवाड़ा, पिलानी, चित्तौड़गढ़, सीकर, फलोदी, चूरू, श्रीगंगानगर में कल न्यूनतम तापमान औसत से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज हुए।
जयपुर समेत कई जिलों के स्कूलों में छुटि्टयां
सर्दी के कारण जयपुर जिले में 7 और 8 जनवरी को छुट्‌टी रहेगी। अलवर में 7 से 11 जनवरी तक और कोटा में 7 से 9 क्लास की 1 से 8 जनवरी तक की छुट्टियां कर दी गई हैं। खैरथल-तिजारा में 8वीं क्लास तक की 11 जनवरी तक छुट्टी की गई है। वहीं बीकानेर की स्कूलों का समय बदला गया है।

Devendra Suthar

Devendra Jangid ZEE INDIA NEWS 24*7" एक न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो भारत से संबंधित ताज़ा समाचार और विश्लेषण प्रदान करता है। Helpline 9462600356
Back to top button
error: Content is protected !!