अन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

प्रखंड कार्यालय नगर उंटारी के सभागार में जन योजना अभियान 2024 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025 – 26 हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के उद्देश्य से गठित किया गया

पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्रखंड कार्यालय नगर उंटारी के सभागार में जन योजना अभियान 2024 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025 - 26 हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के उद्देश्य से गठित

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्रखंड कार्यालय नगर उंटारी के सभागार में जन योजना अभियान 2024 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025 – 26 हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के उद्देश्य से गठित ग्राम पंचायत

कुशदंड, हुलहुला खुर्द, गरबांध, भोजपुर, कधवन एवं कोलझिकी के ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर कौशल कुमार एवं सुरेंद्र दुबे द्वारा गांव की समस्याओं को पहचानने, उसका कारण जानने सहित उनके निवारण हेतु महिला सभा, बाल सभा, ग्राम सभा एवं विशेष ग्राम सभा के माध्यम से वार्षिक कार्य, शुरू योजना का निर्माण किए जाने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया की योजनाओं के निर्माण से पूर्व पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स सर्वे की पूरी प्रक्रिया पूर्ण करना अनिवार्य है। गांव में सभी ग्राम सभा पंचायत निर्णय एप के माध्यम से की जानी है। पारदर्शिता हेतु सभी ग्राम सभा का फोटो एवं वीडियो पंचायत निर्णय एप में अपलोड करना अनिवार्य है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रसिक्षुओं को कई क्रियाकलापों के माध्यम से, खेलों के माध्यम से ग्राम सभा की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बिरेंद्र कुमार सिंह, रोजगार सेवक आलोक राज, अंबिका सिंह, सत्यनारायण सिंह, वीपीआरपी फैसिलिटेटर कुमारी ममता, संचिता देवी, खुशबू देवी, कमला कुमारी, मायावती देवी, रूबी रवानी वार्ड सदस्य आरती देवी, खुशबून बीबी, रूदा देवी, रीना देवी, लालजी राम आंगनबाड़ी सेविका रेखा देवी, सरस्वती देवी कृषि मित्र संजय प्रजापति, उपेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!