संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के अनुयायियों द्वारा शनिवार को संध्या समय सत्संग उपासना केंद्र उर्जीतपा जंगीपुर नगर उन्टारी में सप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ शंख ध्वनि,दीप प्रज्वलन,वंदे पुरुषोत्तम ध्वनि के साथ किया गया।
तत्पश्चात सामूहिक नाम जप ध्यान, सत्यानुशरण ग्रन्थ पाठ, नारीनीति ग्रन्थ पाठ किया गया। धृति सुंदर लाल,माला माँ, निर्मला माँ,अनिता देवी, धृति दीप अंबष्ट के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।
इष्ट चर्चा करते हुए ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने सत्संग में उपस्थित लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी ने कर्म की विशेष प्रधानता दिया है,उनके अनुसार जो व्यक्ति बोलता कम है कार्य अधिक करता है वह प्रथम श्रेणी का कर्मी है,जो व्यक्ति जितना बोलता है उतना कार्य करता है वह द्वितीय श्रेणी का कर्मी है, जो व्यक्ति बोलता अधिक है तथा कार्य कम करता है वह तृतीय श्रेणी का कर्मी है और वह जो व्यक्ति न बोलता है और न कोई कार्य करता है वह अधम है।
सत्संगी शक्ति दास सिन्हा ने कहा कि मनुष्य का लक्ष्य ईश्वर की प्राप्ति करना होता है। ईश्वर की प्राप्ति के लिए ईश्वर का नाम अधिक से अधिक जपना चाहिए।यदि मनुष्य के जीवन में सुख और दुःख गतिरोध न करे तो निश्चित ही मनुष्य अपने गंतव्य स्थान को प्राप्त कर लेता है।सत्संग का संचालन कर रहे ऋत्विक धृति सुंदर लाल ने सत्संग आश्रम देवघर में हुए ऋत्विक सम्मेलन पर चर्चा किया तथा आचार्य देव के द्वारा दिए गए निर्देशों को सुनाया। उन्होंने कहा कि सभी सत्संगवृंद अधिक से अधिक लोगों को सत्संग से जोड़ें।सत्संग का विश्राम संध्याकालीन प्रार्थना एवं जय उदघोष के साथ किया गया।सत्संग में राज कुमार दा, गोविन्द दा, पप्पू जायसवाल, अजय दा, श्रवण शर्मा,उषा देवी, दीपमाला अंबष्ट,कलावती देवी ,सतवंती देवी,रीना देवी,आयशा कुमारी,वर्षा कुमारी,दयामयी सहित अनेक लोग उपस्थित थे