A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिलाधिकारी गया के आदेश के अलोक मे जिला आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रखंडो /अंचलो /नगर निकाय छेत्रो के चयन स्थान /चौक चौराहा /सार्वजानिक स्थान /चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था की गई हैl

*अलाव के लिए 4322 किग्रा से अधिक लकड़ी का किया गया वितरण*

*बढ़ते शीतलहर से बचाव के लिए गरीबों के बीच*जिले में 2104 कम्बलों का किया गया वितरण*

*ठंड से बचाव के लिए 149 से अधिक स्थलों पर की गई अलाव की व्यवस्था*

गया, 04 जनवरी 2025 :- शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी, गया के आदेश के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रखंडों/ अंचलों/ नगर निकाय क्षेत्रों के चयन स्थान/ सार्वजनिक स्थान/ चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके तहत 149 से अधिक स्थलों पर संबंधित अंचल अधिकारी के माध्यम से अलाव की व्यवस्था की जा रही है।
*ज़िला पदाधिकारी गया द्वारा निर्देश दिया गया है कि समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले गरीब व्यक्तियों के बीच भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करवाये।
*गरीब व्यक्तियों को बढ़ते शीतलहर से बचाव के लिए अलाव के अलावा काफी संख्या में कम्बल का वितरण भी किया गया है । जिले में 2104 कम्बलों का वितरण किया गया है, अलाव के लिए 4322 किग्रा से अधिक लकड़ी का वितरण किया गया है।*
डीएम ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एव ज़िला स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी पदाधिकारी नियमित फील्ड में रहते हुए नियमित अलाव जलने संबंधित जांच करते रहे। साथ ही जहां भी असहाय व्यक्ति दिखे उनतक कंबल उपलब्ध भी करवाते रहे।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया

  1. वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!