A2Z सभी खबर सभी जिले की

कलेक्टर ने दिए समय पर पेंशन प्रकरण भेजने के निर्देश

 

छिन्दवाड़ा/06 जनवरी 2025/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 2025 की पहली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने 2024 में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों और इनोवेशन के लिए प्रशंसा की और अधिकारियों को भविष्य में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी लंबित प्रकरणों जैसे सीएम हेल्पलाइन, सीएम कार्यालय, जन आकांक्षा, विभिन्न आयोगों और न्यायालयों से जुड़े मामलों की समीक्षा की और इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

पेंशन प्रकरणों पर विशेष ध्यान- कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कर्मचारी आगामी छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं उनके पेंशन प्रकरण समय पर पेंशन कार्यालय में भेजे जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि रिटायरमेंट के तुरंत बाद उन्हें पेंशन मिल सके ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके।

 

फाइलिंग सिस्टम लागू करने के निर्देश- कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए सभी विभागों को ई-फाइलिंग सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब फाइलों का फिजिकल आदान-प्रदान समाप्त किया जाएगा और पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से संचालित की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर ई-फाइलिंग सिस्टम की तैयारी शुरू करने का आदेश दिया। इसके लिए कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए गए हैं।

राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा और प्रगति पर जोर- कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा करते हुए नक्शा तरमीम और अन्य राजस्व मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

आयुष्मान कार्ड की समीक्षा- कलेक्टर श्री सिंह ने 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कुछ डॉक्टर कार्ड धारकों से पैसे मांग रहे हैं जो पूरी तरह गलत है। इस प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनकल्याण अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य का आह्वान- जनकल्याण अभियान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अभियान को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि 26 जनवरी 2025 तक पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाए। विशेष शिविरों का आयोजन कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता और लाभ वितरण पर जोर दिया गया।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में हो पूर्ण सैचुरेशन– कलेक्टर श्री सिंह ने आदिवासी समुदायों के समग्र विकास के लिए चल रहे धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में पूर्ण सैचुरेशन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह अभियान आदिवासी क्षेत्रों में कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण है।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.मेहरा व श्री राहुल कुमार पटेल, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री पी.राजोदिया, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!