संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा रांची,आज लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकनक ग्रेटर,शिवा लिंगम मानव सेवा संस्थान,कपिल फाउंडेशन,छात्र क्लब ग्रुप के संयुक्त तत्ववाधान में शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने के लिए दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल कमड़े एवं मांडर के निर्देशक राजेश दत्त जी को शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय मे सम्मानित किया गया साथ ही आने वाले नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन राजेश केडिया ने की।
मौके पर शिव किशोर शर्मा ने कहा शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है जो बांटने से ही और बढ़ता है एवं
आगे कहा डॉक्टर राजेश दत्त के निर्देशन मे सैकड़ो बच्चे झारखंड ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों में ऊंचे पद पर नौकरी प्राप्त कर देश की जनता के साथ साथ घर परिवार की भी सेवा कर रहे है साथ ही डॉक्टर दत्त जी का एक ही उद्देश्य है क्षेत्र के सभी बच्चे शिक्षित हो और घर परिवार देश एवं राज्य का नाम रौशन करें।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश प्रसाद दत्त,लायन राजेश केडिया,लायन विजय पाठक, दीपक कुमार साहू,शिव किशोर शर्मा,संतोष कुमार श्रेयांश,गगन कुमार आदि शामिल थे।
शिव किशोर शर्मा,
Mob:6207862869