
‘ संपत्ति कर न चुकाने पर तीन घर और बैंक की सील।
नगर निगम ने संपत्ति कर ( गृहकर , जलकर , ड्रेनेज कर ) जमा न करने पर बृहस्पतिवार को निजी भवन को सील कर दिया है । इसी भवन में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा खुली हुई थी । भवन सील हो जाने से बैंक शाखा बंद हो गई है । इससे बैंक कर्मचारियों के अलावा ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा । नगर आयुक्त विनोद कुमार के अनुसार सिविल लाइंस क्षेत्र के बदरबाग इलाके के शाहजहां बेगम व जमीला बेगम पर संपत्ति कर ( गृहकर , जलकर , ड्रेनेज कर ) के रूप में 104066 रुपये बकाया चल रहा था । इस पर भवन स्वामी को बिल एवं डिमांड नोटिस चस्पा कराया गया । बार – बार बकाया की वसूली के लिए टीम के जाने के बाद भी बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किया गया । जिसके बाद नगर निगम अधिनियम के तहत भवन की कुर्की व उसे सीज कर दिया गया है । नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की बिना अनुमति के यदि सील प्रतिष्ठान खोला जाता है , तो संबंधित प्रतिष्ठान स्वामी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी ।