
पुरण बावरी खारड़ा को यूथ कांग्रेस के रोहट ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
पाली रोहट पूरण बावरी खारड़ा को रोहट ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया ।भारतीय कांग्रेस वरिष्ठ राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री मोहम्मद शाहिद , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सह प्रभारी श्री राजस्थान सुश्री अरुणा महाजन, प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिमन्यु पूनिया , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधीनद्र मुन्ड, श्री यशवीर शुरा, प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी सुश्री पूजा भार्गव के निर्देशअनुसार पूर्ण बावरी को रोहट ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त गया ।जिसमें पाली जिला अध्यक्ष श्री गोवर्धन देवासी, पाली प्रभारी ऋषि टांक एवं पाली विधानसभा अध्यक्ष कृष्णा सांसी, पीसीसी सदस्य व कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई एवं भांकरी वाला सरपंच अमराराम बेनीवाल संहीत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।