जिला पदाधिकारी ने किया योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक
आरा। जिला पदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आईसीडीएस निदेशालय समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि 1 से 2 वर्ष की बच्चियों का आधार कार्ड बनवाकर योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण ट्रैकर योजना और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित कर 15 जनवरी तक सभी 1-2 वर्ष के लाभार्थियों के आधार कार्ड निर्माण कार्य को पूर्ण करने का आदेश दिया।उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में “हर घर नल का जल” योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक पोषण अभियान, सांख्यिकी सहायक और जिला मिशन समन्वयक उपस्थित थे।