पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह के जन्मदिन पर गरीबो के बीच किया गया खाने के पैकेट का वितरण
आरा। आरा के पूर्व सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार आरके सिंह का जन्मदिन आरा विधानसभा के चर्चित युवा भाजपा नेता सह समाजसेवी भोजपुर जिला बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुडडू सिंह बबुआन के नेतृत्व में 72 पाउंड का केक काटकर भव्य तरीके से जन्मदिन को मनाया गया।इस मौके पर 72 दीप जलाकर हनुमान जी की आरती की गई।इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए हजारों लोगों के बीच खाने के पैकेट का वितरण किया गया।आरा के महावीर मंदिर रमना मैदान में बडे ही धूमधाम से केक काटा गया।उसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विडिओ काॅलिंग के माध्यम से जुड़कर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और सबकी शुभकामनाओं को स्वीकार किया।कार्य्रकम के उपरांत गुडडू सिंह बबुआन के तरफ से आरके सिंह को बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।उसके उपरांत आरा रेलवे स्टेशन झुग्गी बस्ती, बस पड़ाव समेत दर्जनों स्थानों पर भोजन का पैकेट बितरण किया गया।मौके पर यशवंत नारायण सुनील पाठक, अंकित राय, परमजीत सिंह, अंकित चौबे, समरदेव सिंह, अंशु सिंह सिकरिवाल, रोहित बजरंगी, अमन कुमार, सोनू सिंह, विकास सिंह, अमीर सुल्तान समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।