A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

जनकल्याण योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी ।नगर निगम द्वारा 11 दिसंबर से 25 जनवरी 2025 तक सभी वार्डों में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जिनका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र ज़रूरतमंदों तक पहुंचाना है। शिविरों के माध्यम से लाभार्थियों को योजनाओं का शिविर के माध्यम से लाभ प्रदान किया जा रहा है। शिविर के दौरान गुरूगोविंदसिंह वार्ड में 74 वर्ष की चलने में असमर्थ बुजुर्ग महिला श्रीमती गीता जाटव पति सीताराम जाटव को योजना शाखा प्रभारी श्रीमती जया श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के कर्मचारियों ने उनके घर पर जाकर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जिसमें उनका आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा खाद्य पर्ची में नाम जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया। नगर निगम आयुक् द्वारा शिविर आयोजन को प्रभावी बनाने के लिए सफाई दरोगा, कर संग्रहकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य कर्मचारियों की टीम गठित की है जो यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र हितग्राही इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे तथा बुजुर्ग एवं असमर्थ हितग्राहियों को उनके घर जाकर योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिये है। शिविर में सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान कर लाभार्थियों के नाम सूचीबद्ध कर योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देना सुनिश्चित किया जा रहा है। आगामी दिनों में विभिन्न वार्डों में शिविर निम्नलिखित स्थलों पर आयोजित होंगे:- 20 दिसम्बर को भगगवानगंज वार्ड गुरूरविदास सामुदायिक भवन में, 21 दिसम्बर को विठ्ठलनगर वार्ड शारदा मंदिर परिसर, 23 सुभाषनगर एवं तुलसीनगर वार्ड में संतरविदास भवन में, 24 दिसम्बर को शास्त्री वार्ड में जैन धर्मशाला में, 26 दिसम्बर को संतकवरराम वार्ड पार्षद कार्यालय में, 27 दिसम्बर को संतरविदास वार्ड में पार्षद कार्यालय में, 28 दिसम्बर को भगतसिंह वार्ड पद्माकर सभागार में, 30 दिसम्बर को बल्लभनगर वार्ड में बडीमाता मंदिर परिसर में, 31 दिसम्बर को मोतीनगर वार्ड माता मढ़िया एवं चंद्रशेखर वार्ड में पठा मंदिर ऑगनबाडी पर आयोजित किये जायेंगे जिनमें जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही जनवरी माह में भी विभिन्न वार्डो में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!