A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

*बहराइच जिले के ब्लॉक बलहा ग्राम पंचायत आधिकारी अटल बिहारी के बिगड़े बोल* *श्याम बिहारी पोरवाल जिला ब्यूरो चीफ बहराइच*

*बहराइच जिले के ब्लॉक बलहा ग्राम पंचायत आधिकारी अटल बिहारी के बिगड़े बोल* *श्याम बिहारी पोरवाल जिला ब्यूरो चीफ बहराइच*

प्रेस विज्ञाप्ति
प्रतिनिधि बहराइच
उत्तरप्रदेश

*बहराइच जिले के ब्लॉक बलहा ग्राम पंचायत आधिकारी अटल बिहारी के बिगड़े बोल*
*श्याम बिहारी पोरवाल जिला ब्यूरो चीफ बहराइच*

बहराइच जिले के ब्लॉक बलहा ग्राम पंचायत आधिकार अटल बिहारी के बिगड़े बोल बहराइच के पूरे पत्रकार की दे दिया गाली और गलत भाषाओं का किया गया प्रयोग बहराइच जिले पत्रकार साथी को गलत भाषाओं का गाली में तब्दील कर दिया गया इस मामले को खंड विकास अधिकारी बलहा से संपर्क किया गया उनके द्वारा बताया गया ठीक है देखते हैं *भारत के चौथे स्तंभ को तार तार करते दिखे ग्राम पंचायत अधिकारी*अटल बिहारी के अंडर में 4 ग्राम सभा आते राजापुर कला पकडिया दीवान बगहा पुरैना गुलरा बक्सैहिया हैं और अधिकारी होकर फिर भी बिगड़े बोल ग्राम पंचायत अधिकारी बताते हैं कि 200रुपए और 500 रुपए पत्रकार बहराइच आते हैं मेरे पास ग्राम ले आते पंचायत आधिकार का कहना पंचायत आधिकार से जब बात किया गया कि आपने पत्रकार को किया गाली दिया है उनके द्वारा बताया गया जो करना हो कर लीजिए पत्रकार भारत के चौथे स्तंभ माना जाता है पत्रकार ग्राम विकास अधिकारी की बिगड़े बोल पत्रकारों को गलत शब्दों एवं गाली देते हुए साफ रिकॉर्डिंग में गंदी भाषाओ में बयान दे रहे हैं ग्राम पंचायत अधिकारी बलहा खंड विकास अधिकारी बलहा से संपर्क किया उनके द्वारा बताया गया ठीक है मैं जांच कर रहा हूं जिले के मुख्य विकास अधिकारी के पी आर ओ से बात हुई उन्होंने कहा की दिखाते हैं जिले के माननीय जिला अधिकारी महोदय संपर्क किया गया पी आर ओ द्वारा जानकारी दी गई की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज नागपुर
सम्पादक
दिल्ली क्राईम प्रेस, नागपुर
विज्ञापन सहयोगी
प्लॉट नं.18/19, फ्लैट नं.201, हार्मनी एम्पोराईज पायल पल्लवी सोसायटी न्यू मनीष नगर सोमलवाडा नागपूर -440015, सम्पर्क नं:- ९४२२४२८११०/९१४६०९५५३६

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!