A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबिहार

29वीं अंतर महाविद्यालय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन

अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में 10 से 12 टीमे लेगी भाग

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय में 29वीं अंतर महाविद्यालय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम में 10 से 12 टीमें भाग ले रही है एवं इसके आठ वर्गों के प्रथम कुश्ती विजेता को राष्ट्रीय स्तर पर भटिंडा में आयोजित रेसलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।आज इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ रन विजय कुमार आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं जैन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार ने विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके गुब्बारे उड़ाने के साथ पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय स्तर के महिला एवं पुरुष पहलवान भाग ले रहे हैं एवं इस कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ मैदान में जुटी हुई है।कुश्ती के प्रति कम रुचि एवं लोगों के कम होते रुझान के बावजूद भी इस प्रतियोगिता में कई जिलों से पहलवान भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं और उन्होंने इस मैदान में एक से बढ़कर एक दाव और कर्तव्य दिखाएं जिसको देखकर लोगों ने दांत तले उंगली दबा लिया।इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर रणविजय कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ शरीर को मानसिक एवं शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रखने के लिए खेल भी जरूरी है और उसी के तहत विश्वविद्यालय के द्वारा इसका आयोजन किया गया है।वहीं कुणाल ने बताया कि कम संसाधन होने के बाद भी वे लोग लगातार इसको जीवंत रखे हुए हैं लेकिन इसमें घर वालों को छोड़कर किसी का सहयोग नहीं मिल पाता है फिर भी वे लोग अपने जिले और राज्य का नाम देश स्तर पर रोशन कर रहे हैं और उन लोगों का सपना ओलंपिक में मेडल लाने का है।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!