A2Z सभी खबर सभी जिले की

*शासकीय सेवा से सेवनिर्वित रविंद्र सरकार ने नगरपंचायत के सफाईकर्मियों के साथ मनाया स्वछता मित्र कार्यक्रम*

विजय मजूमदार
वंदे भारत न्यूज़ कांकेर /पखांजूर – शासकीय सेवा से सेवनिर्वित हुए पखांजूर के निवासी रविंद्र सरकार ने नगरपंचायत पखांजूर में सफाई कर्मियों के साथ मनाया स्वछता मित्र कार्यकर्म जहा सफाई कर्मियों को भोज के बाद उपहार देते हुए सम्मानित किया गया कार्यकर्म में स्थानीय नगरपंचायत कार्यलय के अधिकारी कर्मचारी और पूर्व उपाध्यक्ष वर्त्तमान पार्षद नारायण साहा भी मौजूद रहे जहा सफाई कर्मियों ने कहा की हम नगर की सफाई का काम करते है और आज तक इस प्रकार का कभी हमें सम्मानित नहीं किया गया हमें बहुत ख़ुशी है की हमारा इस प्रकार का सम्मान किया गया वही पूर्व उपाध्यक्ष वर्त्तमान पार्षद नारायण साहा द्वारा बताया गया की नगर की सफाई में हमेशा तत्पर रहने वाले हमारे सभी सफाई कर्मी हमेशा से पूरी जिम्मेदारी और मेहनत से बख़ूबी अपनी सेवा नगर को देते आ रहे है हमें बहुत ख़ुशी है हमारे नगर के नागरिको में उनके लिए सम्मान है और आगे भी यही अपेक्षा रहेगी की इस प्रकार का सम्मान कार्यक्रम होता रहे और नगर के लोगो से ये प्यार मिलता रहे वही कार्यक्रम के आयोजक रविंद्र सरकार ने बताया की शासकीय सेवा के बाद हमारी जिम्मेदारी समाज के लिए भी है और नगर की सफाई करने बाले सभी सफाई कर्मी दिन रात अपनी सेवा देकर हम सभी के लिए स्वच्छ वातावरण बनाये रखते है ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है की इनका सम्मान करे और आज मुझे बहुत ख़ुशी हो रहा है की पूरा हमारा परिवार इनके साथ भोज करते हुए इनका सम्मान कर पाए आगे भी यहाँ कार्यकर्म इनके साथ कर पाऊ ये कोशिस रहेगी और समाज में इनके प्रति मान सम्मान और आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे ये सन्देश देना चाहता हूँ

Back to top button
error: Content is protected !!